Virat Kohli needs MS Dhoni for 2019 World Cup, says Sunil Gavaskar | वनइंडिया हिंदी

2018-10-30 236

Virat Kohli needs MS Dhoni for 2019 World Cup, says Sunil Gavaskar. He says "There’s no doubt about it. In 50 overs where there is that much more time, that’s when MSD comes into play. You know he makes those small field adjustments, talking to the bowlers in Hindi – telling them where to bowl and what to bowl. It’s a huge plus for Virat"#ViratKohli #MSDhoni #Cricket

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि इंग्लैंड में वर्ष 2019 में होने वाले आइसीसी क्रिकेट विश्व कप में टीम को धौनी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विराट और पूरी भारतीय टीम धौनी के अनुभव और उनकी क्रिकेट के बारे में उनकी समझ का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। धौनी की भारतीय टीम में मौजूदगी के टीम की जीत की संभावना और बढ़ जाएगी।